शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011

अशुभ तिथियों सहित कर्क 2012 राशिफल

अशुभ तिथियों सहित कर्क 2012 राशिफल (चंद्र राशिफल)
कर्क:( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क जनवरी राशिफल- रुके हुए काम बनेंगे. हमउम्र लोगों से प्रेमभाव बढ़ेगा. नौकरी के नए योग बन रहे हैं. ऑफिस में कोई आपके खिलाफ साजिश कर रहा है, सावधान रहें. दोस्‍ती प्‍यार में बदलने के संकेत हैं. विश्वास रखें सब अच्‍छा होगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
8,9,16,17,18,25,26,27,जनवरी 2012
कर्क फरवरी राशिफल- महीने की शुरुआत आपके लिए अच्‍छी रहने वाली है. तबीयत में भी सुधार होगा. बचत में बढ़ो होगी. प्रेमियों के लिए वक्‍त बहुत अच्‍छा है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
4,5,13,14,21,22,23, फरवरी2012
कर्क मार्च राशिफल- सेवार्थ कुछ समय बिताइए, लाभ होगा. छोटी-मोटी बीम‍ारियों को छोड़ दें तो आमतौर पर स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा. आर्थिक पक्ष भी सामान्‍य ही रहेगा. प्रेम-प्रसंगों में व्‍यर्थ के वाद-विवाद से बचें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
2,3,4,11,12,20,21,30,31, मार्च 2012
कर्क अप्रैल राशिफल- आपके तानाशाही रवैये के चलते आपको विरोध का सामना करना पड़ सकता है. कुछ नया शुरू करने से बचें. वरिष्‍ठ अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं. पूंजी निवेश करने से पहले किसी जानकार की सलाह अवश्‍य लें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
7,8,16,17,26,27, अप्रैल 2012
कर्क मई राशिफल- मेहमानों के स्‍वागत के लिए तैयार रहें. विद्यार्थी वर्ग को कामयाबी मिलेगी. संपत्ति में निवेश करें. बॉस से बेकार की बहस करने से बचें. निवेश के लिए नयी योजनाएं बनायें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,13,14,15,23,24,25, मई 2012
कर्क जून राशिफल- अपेक्षित परिणाम मिलने से मन प्रसन्‍न रहेगा. आमदनी में बढ़ोत्तरी आर्थिक पक्ष को सुदृढ़ करेगी. हां, सेहत के मामले में सावधानी की दरकार है. मित्रों का रवैया सहयोगात्‍मक रहेगा. पत्‍नी का स्‍वास्‍थ्‍य चिंताजनक रह सकता है. लंबी यात्राएं थका देने वाली रहेंगी. हवाई किले बनाना उचित नहीं है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,10,11,19,20,21,29,30, जून 2012
कर्क जुलाई राशिफल- सब कुछ सामान्‍य रहेगा. बेकार में यहां-वहां भटकने से बचें. पढ़ाई में ध्‍यान दें. उतार चढाव के बीच यह मास का उत्तरार्ध ठीक रहेगा रुके हुये काम के पूरा होने का समय नजदीक है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
7,8,17,18,26,27, जुलाई 2012
कर्क अगस्त राशिफल- पुराने दोस्‍तों से मुलाकात आपके जीवन में नया रंग लेकर आएगी. बाहर खाने से बचें, वरना सेहत पर इसका बुरा असर नजर आ सकता है. परिवारजन एक मजबूत दीवार की तरह आपके साथ खड़े होंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,5,13,14,15,22,23,31,अगस्त 2012
कर्क सितम्बर राशिफल- परिवारजनों को नाराज न करें अन्‍यथा बनते काम बिगड़ भी सकते हैं. किसी जरूरतमंद की मददकर आपके दिल को खुशी प्राप्‍त होगी. प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो कामयाबी मिलेगी. सेहत का ख्‍याल रखें. जोड़ों में दर्द हो सकता है. व्‍यापार में मुनाफे में कमी आएगी.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,9,10,11,18,19,20,27,28, सितम्बर 2012
कर्क अक्टूबर राशिफल- आप चिंता में रहेंगे. शत्रु पक्ष आप पर हावी हो सकता है. भौतिक साधनों में व्‍यर्थ का धन खर्च होने की उम्‍मीद है. याद रखें क्रोध सबसे पहले अपना नुकसान करता है, इसलिए गुस्‍से पर काबू रखना जरूरी है. वैवाहिक जीवन में संदेह घातक साबित हो सकता है. बेहतर रहेगा कि आप अपने जीवनसाथी से इस बात कर विवाद का हल निकालें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
7,8,16,17,24,25,26, अक्टूबर 2012
कर्क नबम्बर राशिफल- महीने की शुरुआत में कष्‍ट रहेगा, लेकिन 15 तारीख के बाद आर्थिक पक्ष में सुधार के संकेत हैं, लेकिन शारीरिक तौर पर उदर और घुटनों की तकलीफ दिक्‍कत में डाल सकती है. अपनों का सहयोग आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा. संतान सुख की प्राप्ति होने के संकेत हैं. किसी पुराने मित्र से आपको काफी सहायता मिल सकती है. शत्रु शांत रहेंगे.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,5,12,13,20,21,22,30,नबम्बर 2012
कर्क दिसम्बर राशिफल- वाहन और संपत्ति आदि की खरीद-फरोख्‍त आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी. अधूरे और रुके हुए कामों को गति मिलेगी. सेहत के प्रति लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. धर्म के प्रति रुझान बढ़ेगा. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,10,11,18,19,28,29, दिसम्बर 2012
कर्क राशि सबसे भाग्यशाली राशि मानी जाती है और चंद्रमा उसका स्वामी है. यह 80 से120 डिग्री तक का क्षेत्र को घेरे रखती है. यह राशि जल निकायों और पानी यानी तटीय क्षेत्रों समुद्र तटों और झरने के आसपास के क्षेत्र से संबंधित है. आपको सार्वजनिक स्थानों पर जाने के बजाय घर पर रहना अधिक प्रिय लगता है. आप बेहद संवेदनशील, जिज्ञासु और बेचैन प्रवृत्ति के होते हैं. आप अपने परिवार और दोस्तों के लिए समर्पण का भाव रखते हैं.
आप शारीरिक रूप से मध्यम आकार वाले, गोरे रंग के, चौड़ी छाती और लंबी भुजाओं वाले होते हैं.
आप बुद्धिमान, उज्ज्वल और श्रमसाध्य व्यक्तित्व वाले हैं. आपका अपने परिवार और बच्चों के साथ बहुत लगाव है. आपके लिए उपयुक्त व्यवसाय - चित्रकला, जल और सिंचाई विभाग से संबंधित, व्यापार और वनस्पति विज्ञान, कपास, चावल और दुग्ध व्यवसाय, सफेद धातु तथा मून स्टोन से संबंधित क्षेत्र आप के लिए उपयुक्त हैं .
आपको अपने हृदय की देखभाल करने की आवश्यकता है और इसके साथ ही साथ इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि किसी भी बात पर ज्यादा संवेदनशील होने की आवश्यकता नहीं है. व्यर्थ के मुद्दों में चिंतित न हों. पंचम भाव में राहु के स्थित होने के कारण इस अवधि में आपको दर्द की शिकायत अधिक हो सकती है.
प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान केन्द्र सदर गजं बाजार मेरठ कैन्ट 09359109683

1 टिप्पणी: