शनिवार, 22 मई 2010

ड्रैगन मुंह वाला कछुआ सौभाग्य का प्रतीक है

यह लगभग सर्वमत धारणा है कि हंस बहुत ही वफादार पक्षी होते हैं, क्योंकि यह पक्षी जीवन में एक ही बार अपना जोड़ा बनाते हैं और जीवन के अंतिम क्षणों तक साथ रहते हैं। ये पक्षी भी आकाश में अकेले नहीं उड़ते। हमेशा जोड़े में उड़ते हैं। इसका कारण है कि इन पक्षियों में अनंत प्रेम के प्रतीक के रूप में पेंटिंग एवं चित्रों के रूप में भवन-आवास में रखा जाता है। भवन में बत्तख अथवा हंस आदि का एक ही जोड़ा ( एक नर व एक मादा) रखना चाहिए। या तो हंस का जोड़ा रखें या फिर बत्तख का जोड़ा रखें। इसे भवन के दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य कोण) अथवा शयन कक्ष में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था में रखना चाहिए।
-- ड्रैगन मुंह वाला कछुआ सौभाग्य का प्रतीक है। अत: इसे शयनकक्ष में न रखें। इसको बैठक हाल में रखें। अगर यह पूर्व या उत्तर दिशा में रखा जाए तो बहुत ही बेहतर है।
-- फेंगशुई से वास्तु दोष निवारण में दूसरा नंबर कछुआ का आता है। ऐसे में आपके घर में अगर कछुआ उपस्थित है तो समझिए कि आपकी बीमारी और शत्रुओं से छुट्टी हो गई है।
-- लकी बैंबू : ऐसा माना जाता है कि घर आंगन में हरियाली में इजाफा कर उसे चार चांद लगाने वाले पौधे ड्रेसीना, सेंड्रेरियाना से घर सजाने वालों की किस्मत भी चमक उठती है। वास्तु के अनुसार यह प्लांट धातु, अग्नि, जल, पृथ्वी, आकाश, वायु और जंगल के तत्वों में संतुलन पैदा करता है। फेंगशुई के विद्वानों का मानना है कि लकी बैंबू घर या आफिस के माहौल में संतुलन पैदा करते हैं और गुडलक और तरक्की के प्रतीक हैं। ये उस जगह रहने और काम करने वाले लोगों को तनाव से दूर रखते हैं और उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
-- वास्तु और फेंगशुई दोनों के अनुसार पुराना कबाड़ और बेकार पड़ी चीजें परिवार में कलह पैदा करती हैं। इसलिए विशेष कर दंपति अपने पलंग के नीचे से पुराना कबाड़ तत्काल निकाल कर बाहर फेंक दें, क्योंकि फेंगशुई के अनुसार इससे दंपति के बीच कलह होती है।
-- शुभ लाभ प्राति व सौभाग्य के लिए ड्राइंग रूप में प्रवेश द्वार के कोने पर दाएं हाथ की ओर छह छड़ वाली विंड चाइम लटकाना फेंगशुई के अनुसार शुभ फलदायक है।
-- बेडरूम में लव ब‌र्ड्स या बत्तख के जोड़ों के चित्र रखने से दंपति के संबंध मधुर बनते हैं।
-- लाफिंग बुद्धा की मूर्ति जो कि फेंगशुई में बहुत शुभ मानी जाती है। उसे अपने ड्राइंग रूम में ठीक सामने की ओर रखें ताकि घर में प्रवेश करते ही आपकी नजर सबसे पहले उस मूर्ति पर पड़े।
दैनिक जागरण मेरठ में दिनाकं 20-5-2010 को प्रकाशित