शनिवार, 2 जुलाई 2011

3 जुलाई 2011 का दिन सबके लिए रहेगा अतिशुभ है

13 साल बाद तीन महायोग का अदभुत संगम
3 जुलाई 2011 का दिन सबके लिए रहेगा अतिशुभ है
3 जुलाई 2011 को यानि रविवार को पुष्य नक्षत्र होने से रवि पुष्य नाम का अत्यंत शुभ और महत्वपूर्ण योग बन रहा है, रविवार का दिन और पुष्य नक्षत्र एक अदभुत संजोग बन रहा है 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे से लेकर रात्री 9.30 बजे तक। जिसमें सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। यह योग वार और नक्षत्रों के विशेष संयोग से मिलकर बनता है। रविवार को अगर अश्विनी, पुष्य, हस्त, उत्तराफाल्गुनी, मूल, उत्तराषाढ़ और उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र हो तो सर्वाथसिद्धि योग बनता है।(हस्त नक्षत्र के साथ पंचमी तिथि नही होना चाहिए।) पुष्य नक्षत्र को शुभ नक्षत्र माना गया है। देवताओं के गुरु बृहस्पति इस नक्षत्र के स्वामी है। रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग रवि पुष्य नाम का अत्यंत शुभ योग बनाता है। रवि पुष्य योग में खरीददारी, बैंक से संबंधित कार्य, नया व्यापार-ऑफिस शुरू करना, पूजा-पाठ, विवाह संबंधित शुभ कार्य करने से उन कार्यों के पूरे परिणाम प्राप्त होते हैं। शास्त्रों के अनुसार तंत्र मंत्र, सिद्धि या प्रयोग के लिए भी रवि पुष्य योग को सर्वश्रेष्ठ माना गया है।
ज्योतिष गणनाओ के अनुसार इस समय सूर्य और शुक्र मिथुन राशि में, मंगल और केतु वृषभ राशि में, बुध कर्क राशि में, बृहस्पति मेष राशि में और राहु वृश्चिक राशि में है।
मंगल, केतु और राहु का समसप्तक योग, शुक्र सूर्य और बृहस्पति का त्रिएकादश योग, शनि और बृहस्पति का षडाष्टक योग, सूर्य, शुक्र और राहु का षडाष्टक योग, मंगल, शनि और केतु का नवम-पंचम योग ये सभी योग पूजा-पाठ, मंत्र जाप और दान के दृष्टिकोण से बहुत अनुकूल है।
यह योग विभिन्न राशियो के लिये लाभ और हानि के योगो का निर्माण कर रहा है यह दिन खरीददारी के लिये उत्तम है आप अपनी राशि के समय अनुसार खरीददारी करे
मेष राशि :- अकस्मात धन प्राप्ति का योग आपके लिये सोना और बिजली का सामान खरीदना लाभ दायक रहेगा।
वृषभ राशि :- समस्याओ का निवारण होगा रुका हुआ धन मिलेगा आपके लिये कंप्यूटर, चांदी और लकडी क़ा सामान खरीदना लाभ दायक रहेगा।
मिथुन राशि :-कठिन परिश्रम करना पडेगा हानि होने की सम्भावना आपके लिये घर के बर्तन, हरे रंग के वस्त्र खरीदना लाभ दायक रहेगा।
कर्क राशि :- धन प्राप्ति के लिए किये गए प्रयास सफल होगें मांगलिक व शुभ कार्यो पर खर्च बढेग़ा आपके लिये वस्त्र, तांबे व चांदी के बर्तन खरीदना लाभ दायक रहेगा।
सिंह राशि :- परिश्रम के अनुकूल सफलता मिलेगी रुका हुआ धन प्राप्त होगा कुछ हानि का योग भी बन रहे है आपके लिये इलेक्ट्रिक वस्तु खरीदना लाभ दायक रहेगा।
कन्या राशि :- परिस्थितियाँ अनुकूल रहेगी उन्नति के अवसर दाम्पत्य जीवन में कुछ नुकसानदायक हो सकते है आपके लिये चांदी के बर्तन,लकड़ी का फर्नीचर खरीदना लाभ दायक रहेगा।
तुला राशि :- आय के साधन बनेगे विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कठिन परिश्रम आपके लिये लोहे की वस्तु, टी.वी.खरीदना लाभ दायक रहेगा।
वृश्चिक राशि :- प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पडेगा धन हानि का कारण आपके लिये सोना और बिजली का सामान खरीदना लाभ दायक रहेगा।
धनु राशि :- व्यवसायिक क्षेत्र में संघर्ष का सामना नवीन कार्यो के लिये समय अनुकूल नहीं आपके लिये आपके लिये धार्मिक वस्तुएं, पीले वस्त्र खरीदना लाभ दायक रहेगा।
मकर राशि :- पारिवारिक,कारोबारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान रोजगार में सुधार, नौकरी में पदोन्न्ति के अवसर आपके लिये मोबाइल, डी.वी.डी., सुगंधित तेल खरीदना लाभ दायक रहेगा।
कुम्भ राशि :- धन की प्राप्ति के अवसर जल्दबाजी से बचे आपके लिये जमीन, चांदी की वस्तुएं, नये कपड़े खरीदना लाभ दायक रहेगा।
मीन राशि :- बिगडे हुए कार्य बनेगें सन्तान संबंधी शुभ सामाचार प्राप्त होगें आपके लिये चांदी की पाजेब, सोने की चेन व पीले वस्त्र खरीदना लाभ दायक रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें