कन्या 2012 राशिफल अशुभ तिथियों सहित
कन्या: (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
राशि के स्वामी बुध होने से आप अत्यंत बुद्धिमान एवं कोमल स्वभाव के होते हैं। आपका मस्तिष्क चंचल होता है इसलिये अपने आसपास के वातावरण को खुशनुमा बनाये रखने में आपका पूरा-पूरा सहयोग रहता है।
कन्या जनवरी राशिफल- आपके जीवन में काफी उथल-पुथल रहने वाली है. किस्मत की गाड़ी रुक-रुककर आगे बढ़ेगी. कहीं कुछ अटका हुआ है जो आपको आगे बढ़ने वाला है. दोस्तों आपकी सहायता के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे. जीवनसाथी का अडि़यल रुख मानसिक तनाव बढ़ाएगा. नौकरीपेशा लोगों की बॉस से अनबन हो सकती है. सेहत भी साथ नहीं देगी. कुल मिलाकर यह महीना आपके लिए शुभ फल देने वाला नहीं है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,12,13,21,22,30,31 जनवरी 2012
कन्या फरवरी राशिफल- महीने की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी. संतान पक्ष की ओर से भी परेशानियां हो सकती है. आर्थिक पक्ष पर भी मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है. हां, माह अंत में हालात में सुधार आएगा. दूर से आया कोई शुभ समाचार जीवन में उत्साह लाएगा. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,9,10,17,18,26,27,28, फरवरी 2012
कन्या मार्च राशिफल- किस्मत का सितारा बदल रहा है, लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति के बिना आप कामयाबी नहीं पा सकेंगे. आपकी मेहनत की सराहना तो होगी, लेकिन साथ ही शत्रुओं का आपके प्रति वैमनस्य भी बढ़ेगा. समय प्रबंधन से आप कई रुके हुए काम कर सकते हैं, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
7,8,15,16,25,26, मार्च 2012
कन्या अप्रैल राशिफल- विदेश यात्रा का योग है. आय के नए स्रोत खुलेंगे. आपका शांत चित्त आपको कई परेशानियों से बचाएगा. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. संतान की ओर से भी शुभ समाचार मिल सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,11,12,13,21,22, अप्रैल 2012
कन्या मई राशिफल- प्रॉपर्टी में निवेश का यह सही समय है. कामयाबी का रास्ता खुल रहा है. नए संबंधों से फायदा होगा. ऑफिस में सहकर्मियों का रवैया भी सहयोगात्मक रहेगा. कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. जीवनसाथी के साथ निजी पल बिताएंगे.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,9,10,18,19,20,28,29, मई 2012
कन्या जून राशिफल- धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा हो सकती है. कोई नया सौदा करते समय कागज़ात की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें. नई जिम्मेदारियां आप पर मानसिक दबाव डाल सकती है. महीने के आखिरी में घर में कुछ मेहमान घर आ सकते हैं.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,14,15,16,24,25,26, जून 2012
कन्या जुलाई राशिफल- विद्यार्थियों को अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. लोहे के व्यवसायियों को अतिरिक्त लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के वेतन में इजाफा तो होगा, लेकिन बढ़ती महंगाई से हिसाब बराबर हो जाएगा. संतान पक्ष के साथ कुछ निजी वक्त बिताने का मौका मिलेगा. भाई या बहन की ओर से कोई शुभ समाचार आपका इंतजार कर रहा है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,12,13,21,22,23,30,31, जुलाई 2012
कन्या अगस्त राशिफल- रुका हुआ धन वापस आएगा. कानूनी मामलों का निपटान होगा. खुशियों में इजाफा होगा. हालांकि संतान पक्ष की ओर से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवन साथी का स्वास्थ्य भी चिंताजनक रहेगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
8,9,10,18,19,26,27,28, अगस्त 2012
कन्या सितम्बर राशिफल- राजनीतिक संबंधों का लाभ होगा. व्यापार की नयी योजनाएं आपको लाभ पहुंचाएंगी. शत्रु आपको परेशान करने की फिराक में है, बचकर रहें. माता-पिता की ओर से सहयोग प्राप्त होगा. संतान का स्वास्थ्य चिंता का सबब बनेगा. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
4,5,6,14,15,23,24 सितम्बर 2012
कन्या अक्टूबर राशिफल- आपके जीवन में कुछ नया होने होता है. आपके रास्ते में कुछ व्यवधान आएंगे, लेकिन आप उनसे पार पा लेंगे. परिवार में माहौल ठीकठाक रहेगा. यात्रा का लाभ होगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
2,3,12,13,20,21,29,30,31, अक्टूबर 2012
कन्या नवम्वर राशिफल- कोई करीबी आपके साथ विश्वासघात कर सकता है. नौकरी में तबादले का योग है. वैवाहिक संबंधों में कटुता आ सकती है. जीवनसाथी के प्रति उदार रवैया अपनाने की जरूरत है. आपका क्रोध बनी बनाई बात को बिगाड़ सकता है. मदिरापान से दूर रहना आपके लिए हितकर रहेगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
8,9,16,17,25,26,27, नवम्वर 2012
कन्या दिसम्बर राशिफल- दाम्पत्य जीवन आपका सहयोग और समय मांग रहा है. मित्र के साथ नया कारोबार शुरू करने से कालांतर में लाभ होगा. समय की कीमत पहचानें. आपको जरा व्यवहारिक होने की जरूरत है, अति भावुकता आपको नुकसान पहुंचा सकती है. पिता का स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,7,14,15,22,23,24 दिसम्बर 2012
कन्या राशि के व्यक्ति सभी को साथ लेकर चलते हैं। सभी को खुश रखने का प्रयास करते हैं, जिसमें कई लोग इनसे नाराज हो जाते हैं। ये सबकी बातें सुनते हैं और सहन करते हैं, जब तक सहा जाये, सहते हैं, लेकिन अति होने पर जब क्रोधित होते हैं और बोलते हैं, तो इन्हें रोक पाना मुश्किल होता है। हर बात को गुप्त रखने की आपकी आदत होती है। इस राशि के लोगों को पावर बढाने के लिए गोद,बादाम व छुहारे का सेवन अपने भोजन में करना चाहिए। अपनी वाणी के कौशल से आप मुश्किल से मुश्किल कार्य भी आसानी से बना लेते हैं, बोझिल वातावरण को भी हल्का-फुल्का बना देते हैं। बुध का प्रभाव होने से आप कई बार घर एवं परिवार के बीच बच्चों जैसी हरकते करते हैं
प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान केन्द्र सदर गजं बाजार मेरठ कैन्ट 09359109683
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें