सोमवार, 2 जनवरी 2012

तुला 2012 राशिफल अशुभ तिथियों सहित


तुला 2012 राशिफल अशुभ तिथियों सहित
तुला: (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
इस राशि का स्वामी शुक्र है, जो काम शाक्ति को बढाने वाला ग्रह कहलाता है। इस राशि के लडको का स्वभाव बडा ही रोमांटिक होता है। इस राशि के लडके किसी सरप्राइज रोमांटिक जगह पर जाना पसंद करते हैं।
तुला जनवरी राशिफल- जीवन में आगे बढ़ने के लिए आपको सहयोग की दरकार है. उच्‍च पद पर आसीन किसी व्‍यक्ति से आपके निजी संबंधों का लाभ होगा. कारोबार में नए दरवाज़े तो खुलेंगे, लेकिन इस अवसरों के लिए आपको सजग होना पड़ेगा. वाहनादि चलाते समय जरा सावधानी बरतें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,7,14,15,23,24, जनवरी 2012
तुला फरवरी राशिफल- नया घर खरीद सकते हैं. मानसिक चिंता का निवारण होगा. आर्थिक रूप से स्थिति में लाभ होगा. दुश्‍मनों को नजरअंदाज न करें. मातृ पक्ष की ओर से कोई दुखद समाचार मिल सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
2,3,11,12,19,20,29,फरवरी 2012
तुला मार्च राशिफल- कारोबार की दृष्टि से समय अनुकूल है. नए सौदे लाभकारी होंगे. ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्‍यवसायियों के लिए विशेष तौर पर समय अच्‍छा है. धन आपके पास आएगा, लेकिन रुकेगा नहीं. किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,9,10,17,18,19,27,28,29, मार्च 2012
तुला अप्रैल राशिफल- कुछ लोग आपकी छवि खराब कर सकते हैं. पड़ोसी आपका सहयोग करेंगे. धन के योग सामान्‍य हैं. धार्मिक कृत्‍यों में समय देने से लाभ होगा. अविवाहितों के जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है. दान से लाभ होगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,14,15,23,24,25, अप्रैल 2012
तुला मई राशिफल- मिल और फैक्‍ट्री मालिकों को हड़ताल या अन्‍य किसी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए हालांकि महीना सामान्‍य है. वेतन और खर्चों के बीच सामंजस्‍य बिठा पाना मुश्किल होगा. जीवन में नया करने के लिए प्रेरणा मिलेगी.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,11,12,21,22,30,31, मई 2012
तुला जून राशिफल- जरा सोच विचार कर ही किसी काम में हाथ डालें. नए काम करने से पहले हर पहलु की जांच करनी जरूरी है. मुकदमेबाजी से दूर रहना हितकर रहेगा. किसी को उधार देने से बचें, क्‍योंकि इसमें पैसा डूब भी सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
7,8,9,17,18,26,27,28, जून 2012
तुला जुलाई राशिफल- मौसम आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए ठीक नहीं है. उदर संबंधी समस्‍याओं से बचने के लिए बाहर खाने से बचें. पड़ोसी से झगड़ा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. कोई आप पर नजर रख रहा है, इसलिए अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ करें. मेहनत का परिणाम आपको जरूर मिलेगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,14,15,16,24,25, जुलाई 2012
तुला अगस्त राशिफल- याद रखिए क्रोध आपका ही नुकसान करता है. आपकी वाणी को नियंत्रण की जरूरत है. आपकी किसी बात से आपका जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकता है. किसी दुर्घटना की संभावना बन रही है, इसलिए अतिरिक्‍त सावधानी बरतें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,11,12,20,21,28,29,30, अगस्त 2012
तुला सितम्बर राशिफल- किसी पारिवारिक आयोजन में जाना पड़ सकता है. कोई आपसे बड़ी उम्‍मीद पाले हुए है, कृप्‍या उसे निराश न करें. संतान का व्‍यवहार आपको प्रसन्‍न करेगा. जीवन में उमंग और उत्‍साह बना रहेगा. 20 तारीख के बाद कुछ आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं. शत्रु आपका अहित करने की चेष्‍टा करेंगे.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
7,8,16,17,25,26, सितम्बर 2012
तुला अक्टूबर राशिफल- पुराने रुके हुए काम आगे बढ़ेंगे. किसी को झूठा वादा न करें. आपको इच्‍छा अनुसार फल मिलेगा. वर्षा अच्‍छी होने से किसानों को भी लाभ होगा. विरोधी शांत रहेंगे. जीवनसाथी प्रसन्‍न और संतान संतुष्‍ट रहेगी. कुल मिलाकर आपके लिए अच्‍दा महीना है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
4,5,6,14,15,22,23,31, अक्टूबर 2012
तुला नवम्बर राशिफल- व्‍यापारी वर्ग के लिए महीना बेहद लाभकारी है. सौभाग्‍य आपके साथ है, लेकिन साथ ही लापरवाही आपको काफी भारी नुकसान में भी डाल सकती है. निजी संबंधों की सहायता से आय के नए स्रोत खुलेंगे. महिलाओं एवं बुजुर्गों को जोड़ों में दर्द का सामना करना पड़ सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,10,11,18,19,28,29, नवम्बर 2012
तुला दिसम्बर राशिफल- संघर्ष से ही कामयाबी मिलेगी. यकायक किसी भी निर्णय पर न पहुंचे. आपकी इस जल्‍दबाजी का लाभ विरोधी उठा सकते हैं. शांत रहकर अच्‍छे कर्म करते रहें. मासांहार और मदिरापान से परहेज बेहतर रहेगा. महीने के आखिरी सप्‍ताह में हालात बदलने शुरू होंगे. साल का अंत सकारात्‍मकता के साथ होगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
8,9,16,17,25,26,27, दिसम्बर 2012
तुला राशि का जातक अपने रिश्तों, कारोबार और अपने संबंधों में सामंजस्य स्थापित किये रहता है। उसे किसी व्यक्ति से कोई शिकायत नहीं होती साहित्य में रूचि होने के कारण इनकी लेखन क्षमता भी अच्छी होती है और कभी-कभी लेखन से संबंधित कार्य भी करते हैं। अपने परिवार की जरूरतें पूरी करना और उनके साथ बिताने का मौका ये लोग कभी नहीं छो़डते। अपनी उम्र से छोटे दिखाई देते हैं और जहां भी जाते हैं वहाँ का माहौल रंगीन करना इनकी आदत होती हैं। इन्हें अधिक तला-भुना और मसालेदार खाने से बचना चाहिए अन्यथा नुकसानदेय सिद्ध हो सकता है। निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें।
प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान केन्द्र सदर गजं बाजार मेरठ कैन्ट 09359109683

1 टिप्पणी: