महामृत्युंजय मंत्र---ॐ ह्रौं जूं सः ॐ भूः भुवः स्वः। त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्। उर्व्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्। स्वः भुवः भू ॐ। सः जूं ह्रौं ॐ ॥
महामृत्युंजय मंत्र जप कराने से अकाल मृत्यु तो टलती ही है यदि कोई संकट आ जाये तो लाभ मिलता है महामृत्युंजय मंत्र का जप करना परम फलदायी है महामृत्युंजय मंत्र का जप करने से बहुत सी बाधाएँ दूर होती हैं, अतः इस मंत्र का यथासंभव जप करना चाहिए। निम्नलिखित स्थितियों में इस मंत्र का जाप कराये जाते है- सत्ता प्राप्ति के लिये, दुश्मन संहार के लिये, धन कि प्रप्ति के लिये, विवाह मे बाधा हो तब,राजनेता इस मंत्र का अत्यधिक जाप कराते है
सर्व-कार्य-सिद्धि के लिये तंत्र मंत्र यंत्र से संबंधित आदि कार्यों के लिए संपर्क करें
प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान केन्द्र सदर गजं बाजार मेरठ कैन्ट 09359109683
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें