कुम्भ: (गू, गे, गो, सा , सि, सु, से, सो , द)
इनका प्रेम धुमकेतु के समान पल में तोला, पल में माशा होता है। बड़ा दुःखद दाम्पत्य जीवन होता है। इनका स्वभाव रसिक होता है। समाज में इसके बावजूद इनकी कुशाग्र बुद्धि और बड़बोलेपन के कारण सम्मान बना रहता है।
कुम्भ जनवरी राशिफल- साल की शुरुआत आपके लिए थोड़ी निराशाजनक रहने वाली है. शत्रु पक्ष की ओर से आपके खिलाफ षड़यंत्र किया जा रहा है, सावधानी की दरकार है. बॉस से मतभेद हो सकता है. संतान की ओर से भी कष्ट मिलने के योग हैं. माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंताएं बनी रहेंगी.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है5,6,7,14,15,23,24, जनवरी 2012
कुम्भ फरवरी राशिफल- आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. किसी का अडि़यल रवैया आपको खिन्न कर सकता है. अपना कीमती सामान संभाल कर रखें, उसके खोने या चोरी होने के संकेत हैं. भाग्य आपके साथ नहीं है, इसलिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है2,3,11,12,19,20,29, फरवरी 2012
कुम्भ मार्च राशिफल- 15 तारीख से पहले कोई नया काम शुरू न करें. महीने के दूसरे पखवाड़े में आपके लिए हालात बदलने वाले हैं. कहीं दूर से मिला कोई शुभ समाचार मिल सकता है. रुका हुआ धन आएगा. कानूनी पेंच आपको थोड़ा परेशान कर सकते हैं. नकारात्मक लोगों से दूर रहें. विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलेगी.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है1,9,10,17,18,19,27,28,29, मार्च 2012
कुम्भ अप्रैल राशिफल- कोई आपका अपना बन आपको धोखा देने का विचार बना रहा है. इस महीने आपके लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे. नौकरी में प्रगति के योग हैं. हालांकि कुछ लोगों के लिए यह इच्छानुसार नहीं होंगे. जीवनसाथी एक मजबूत स्तंभ की तरह आपके साथ रहेगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है5,6,14,15,23,24,25, अप्रैल 2012
कुम्भ मई राशिफल- समय अनुकूल है, इसका लाभ उठाइए. कामयाबी के लिए नयी सोच की दरकार है. संतान की ओर से कष्ट हो सकता है. जीवनसाथी से आपसी विवाद के चलते परेशानी रहेगी. अधिकारियों से संबंधों का फायदा होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय सामान्य है. स्वास्थ्य का घ्यान रखें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है3,4,11,12,21,22,30,31 मई 2012
कुम्भ जून राशिफल- देवयोग से बनते काम बिगड़ेंगे. साहित्यिक क्षेत्र के लोगों के लिए समय बहुत अच्छा है. आपको मेहनत का फल मिलेगा. नयी नौकरी के अवसर हैं. शिक्षा के लिए विदेश से बाहर जाने का योग है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है7,8,9,17,18,26,27,28, जून 2012
कुम्भ जुलाई राशिफल- सामान्य महीना है. किसी भी कागज पर दस्तखत करने से पहले उसकी अच्छी तरह पड़ताल कर लें. आलस्य से दूर रहें. माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें. मित्रों की सहायता से कई काम बनेंगे.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है5,6,14,15,16,24,25, जुलाई 2012
कुम्भ अगस्त राशिफल- न उधार दें और न लें. आप मानसिक रूप से बहुत सुद्ढ़ महसूस करेंगे. धन आने के नए रास्ते खुलेंगे. सेहत की बेहतरी के लिए बाहर खाने से बचें. सूर्योपासना के लाभ होगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है1,2,11,12,20,21,28,29,30, अगस्त 2012
कुम्भ सितम्बर राशिफल- यह महीना आपके आने वाले जीवन की दिशा निर्धारित करने वाला है. सोच-समझकर फैसला लेना ही बेहतर रहेगा. नया व्यवसाय शुरू करने में मित्रों की सहायता लेने से फायदा होगा. स्त्रियों के समय बहुत अच्छा है. संतान सुख प्राप्ति के योग हैं.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है7,8,16,17,25,26, सितम्बर 2012
कुम्भ अक्टूबर राशिफल- भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. आय के नए स्रोत खुलेंगे. नौकरी या व्यवसाय के सिलसिले में शहर से बाहर जाने के योग हैं. पुरानी परेशानियां अब अलविदा कहने को हैं. नए संपर्कों से लाभ होगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है4,5,6,14,15,22,23,31, अक्टूबर 2012
कुम्भ नवम्वर राशिफल- यातायात नियमों का पालन करें. तेज वाहन चलाना बहादुरी का काम नहीं है इस बात का ध्यान रखें. निवेश के लिए उत्तम समय है. सोने की खरीददारी से भविष्य में लाभ होगा. अपनी योजनाओं को अमली जामा पहनाने का माकूल समय है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है1,2,10,11,18,19,28,29,नवम्वर 2012
कुम्भ दिसम्बर राशिफल- छोटी-मोटी समस्याओं को हटा दें तो समय आपके साथ है. सार्वजनिक मोर्चों पर आपकी प्रतिष्ठा में इजाफा होगा. 15 तारीख के बाद परिवारजनों से विवाद हो सकता है. दूसरे के पक्ष को अच्छी तरह सुनकर ही कोई फैसला लें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है8,9,16,17,25,26,27, दिसम्बर 2012
इन राशि वालो की आर्थिक स्थिति सामान्यता अच्छी रहती है. आवश्यक मात्रा में धन एवं लाभ अर्जित करने में समर्थ रहते है. खर्चा भी इनके हाथ से अधिक होने लगता है. इनका वैवाहिक जीवन तभी सुखद होता है जब इनका साथी इन्ही के समान कुशाग्रबुद्धि वाला होता है. प्रेम में स्थिरता व गंभीरता हो. प्रेम में दृढ़ रहते है. प्रेम में दिखावा इन्हें पसंद नहीं होता है. मानसिक प्रेम को ज्यादा अहमियत देते है,कुम्भ राशि के व्यक्ति कुशाग्रबुद्धि, समझदार, व आत्मविश्वासी होते है. यह स्वार्थी नहीं होते है. जिसके संपर्क में आते है, उसके प्रति सहानुभूति का व्यवहार रखते है.इनकी वाणी घट के समान गहरी व गंभीर होती है.ये भीतर से खोखले, बाहरी दिखावे में सुन्दर दिखलाई पड़ते है.यह लोग भीतर ही भीतर कष्ट सहते है, यह साल आपके लिये उत्तम रहेगा ,भाग्य का विकास होगा ,कानूनी विवाद सुलझेगा, देश विदेश से सुखद समाचार मिलेगा ,घर गृहस्थी का विचार पूरा होगा ,काम बनेंगें,शत्रुता न करें ,संतान सुख मिलेगा ,उन्नति होगी ,नये कार्ज़ की शुरुआत होगी तथा लाभ भी होगा
प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान केन्द्र सदर गजं बाजार मेरठ कैन्ट 09359109683
Thank You GURU JI lekin Vrishchik, Dhanu aur Makar ka to diya hi nahi
जवाब देंहटाएंThank You GURU JI, par apne to Vrishchik, Dhanu aur Makar ke to diye nahi
जवाब देंहटाएंगुरु जी कृपया वृश्चिक धनू मकर राशि का भी राशिफल देने की कृपा करें मेरी तो जनम राशी मीन है
जवाब देंहटाएंगुरु जी कृपया वृश्चिक धनू मकर राशि का भी राशिफल देने की कृपा करें मेरी तो जनम राशी मीन है
जवाब देंहटाएं