सिंह: (मा, मी, मू, मो, टा, टी, टू, टे)
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,10,11,19,20,28,29, जनवरी 2012
सिंह फरवरी राशिफल- महीने की शुरुआत सामान्य रहेगी. आर्थिक पहलु को नजरअंदाज न करें. जमीन आदि में निवेश करने से बचें. पत्नी का स्वास्थ्य चिंता का सबब बन सकता है. कार्यों में रुचि नहीं होगी. बेकार की बातों मानसिक तनाव दे सकती हैं. कारोबार में हालात मध्यम रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों का अपने वरिष्ठों से विवाद हो सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
6,7,8,15,16,24,25,फरवरी 2012
सिंह मार्च राशिफल- मेहनत रंग लाने लगी है, लेकिन अति महत्वाकांक्षी बनने से बचें. रणनीति बनाकर ही आगे बढ़ें. सेहत ठीकठाक रहेगी. वाहन चलाते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतें. याद रखें प्यार देने का नाम है, इसलिए प्रेम संबंधों में देना सीखें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,13,14,22,23,24, मार्च 2012
सिंह अप्रैल राशिफल- कहीं से कोई पुरानी साथी या रिश्तेदार देवयोग से मिल सकता है. मौसमी बीमारियों से बचकर रहें. चिकित्सक के पास जाना आपके लिए बेहतर रहेगा. जीवन साथी का रवैया आपके प्रति सहयोगात्मक रहेगा. प्रतियोगिता से घबराएं नहीं, उसका आनंद उठाएं. फिर देखिए काम करने में कितना मजा आता है. धार्मिक कृत्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,9,10,11,18,19,20,28,29,20, अप्रैल 2012
सिंह मई राशिफल- सामान्य सा महीना है. काम करने का मन नहीं होगा और शरीर में दर्द होता रहेगा. मुकदमेबाजी में परिणाम आशा के विपरीत आ सकते हैं. कहीं से शुभाशुभ समाचार आ सकता है. काम को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाए रखें. मानसिक स्थिति सामान्य रखें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
7,8,16,17,26,27,मई 2012
सिंह जून राशिफल- किसी भी कागज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें. आपके बर्ताव से आसपास के लोगों को परेशानी हो सकती है. अपनी वाणी नियंत्रण में रखें. व्यर्थ किसी के पचड़े में टांग न अड़ाएं. महीना आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,12,13,22,23,जून 2012
सिंह जुलाई राशिफल- समाज में आपका यश बढ़ेगा और करिअर में प्रगति होगी। भाग्य आपका साथ देगा। हालाँकि आर्थिक तौर पर उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही घरेलू और पारिवारिक मोर्चे पर भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी विवाद में पड़ने से बचें।
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,9,10,11,19,20,21,28,29,जुलाई 2012
सिंह अगस्त राशिफल- आपकी रचनात्मकता की सराहना होगी. भौतिक साधनों पर धन खर्च होगा. मित्रों का सहयोग आपके जीवन की गाड़ी को रफ्तार देगा. शिक्षकों के सहयोग से विद्यार्थी वर्ग को लाभ होगा. नौकरी में आगे बढ़ने की उम्मीद है. सेहत के प्रति सजग रहें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
6,7,15,16,17,24,25,अगस्त 2012
सिंह सितम्बर राशिफल- शत्रुओं की निगाह आपकी कामयाबी पर है और आपका क्रोध उनके काम को आसान बना सकता है. गुप्त बातें किसी के साथ साझा करने से बचें. संतान की चिंता सताएगी. पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल मची रह सकती है. सजग रहें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
2,3,12,13,20,21,22,28,29,30,सितम्बर 2012
सिंह अक्टूबर राशिफल- इस महीने आपके लिए सब कुछ सामान्य रहेगा. नए लोगों से परिचय होगा, जो लाभकारी साबित होगा. नौकरी के लिए किसी नये शहर का रुख कर सकते हैं. रुका हुआ धन वापस आएगा. जीवनसाथी आपके लिए चट्टान की तरह साबित होगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,9,10,11,18,19,27,28, अक्टूबर 2012
सिंह नबम्बर राशिफल- मानसिक शांति मिलेगी. तनाव काफी हद तक कम हो सकता है. चित्त शांत रहेगा. संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा. किसी जरूरतमंद की मदद करें, इससे आप अच्छा महसूस करेंगे. परिवार में आपके मान-सम्मान में इजाफा होगा, आपकी बात को तवज्जो मिलेगी.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
6,7,14,15,23,24, नबम्बर 2012
सिंह दिसम्बर राशिफल- जीवन में नए रंग भरने का वक्त है. पुरानी बातों को भूलकर आगे बढि़ए. मौसम का आनंद उठाइए. शैक्षिक कार्यों में खर्च करेंगे. जीवनसाथी का रवैया आपके लिए सहयोगात्मक होगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,12,13,20,21,22,30,31 दिसम्बर 2012
इस राशि का स्वामी सूर्य है। इन लोगों को दिखावा बहुत भाता है। जब तक आप सेक्सी माहौल नहीं बनाते तब तक इनका मूड नहीं बनता। लडकियों का मिजाज कुछ परिवर्तित होता है। रात को नहाकर कपडों पर हल्का परफ्यूम लगा कर सोने कि आदत ज्यादा होती है ये सबके प्रति दयालु होते हैं किसी को कोई भी कष्ट हो उसकी मदद के लिये ये हमेशा तैयार रहते हैं। सबको संरक्षण देना इनका स्वभाव है। संगीत एवं साहित्य के ये प्रेमी होते हैं। ये अत्यंत महत्वाकांक्षी होते हैं। अपनी महत्वकाक्षाओं की पूर्ति के लिए आवश्यक मेहनत भी करते हैं। अपने लक्ष्यों की प्राçप्त के लिए पूरी लग्न से कार्य करते हैं। सिंह राशि के जातक ऎसे तो किसी को कुछ नहीं कहते हैं लेकिन कोई इन्हें छे़डे, तो उसे ये छो़डते नहीं है। खान-पान में तीखा एवं राजसिक भोजन ही पसंद करते हैं। पानी कम पीते हैं। अधिक तीखा भोजन नुकसान देता है इसलिए थो़डा, सादा भोजन एवं पानी की मात्रा बढ़ायें। भोजन में साठी के चावल,अंकुरित दाल का प्रयोग करें।
सर्व-कार्य-सिद्धि के लिये तंत्र मंत्र यंत्र से संबंधित आदि कार्यों के लिए संपर्क करें प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान केन्द्र सदर गजं बाजार मेरठ कैन्ट-- 9359109683
इस राशि का स्वामी सूर्य है। इन लोगों को दिखावा बहुत भाता है। सोने कि आदत ज्यादा होती है ये सबके प्रति दयालु होते हैं किसी को कोई भी कष्ट हो उसकी मदद के लिये ये हमेशा तैयार रहते हैं।
सिंह जनवरी राशिफल- माह के पूर्वाद्ध नया काम शुरू करने से बचें. व्यापारी वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लंबी यात्राएं आपके लिए खास फायदेमंद साबित नहीं होंगी. स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को अपने सहकर्मियों की साजिशों का शिकार भी बनना पड़ सकता है.आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,10,11,19,20,28,29, जनवरी 2012
सिंह फरवरी राशिफल- महीने की शुरुआत सामान्य रहेगी. आर्थिक पहलु को नजरअंदाज न करें. जमीन आदि में निवेश करने से बचें. पत्नी का स्वास्थ्य चिंता का सबब बन सकता है. कार्यों में रुचि नहीं होगी. बेकार की बातों मानसिक तनाव दे सकती हैं. कारोबार में हालात मध्यम रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों का अपने वरिष्ठों से विवाद हो सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
6,7,8,15,16,24,25,फरवरी 2012
सिंह मार्च राशिफल- मेहनत रंग लाने लगी है, लेकिन अति महत्वाकांक्षी बनने से बचें. रणनीति बनाकर ही आगे बढ़ें. सेहत ठीकठाक रहेगी. वाहन चलाते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतें. याद रखें प्यार देने का नाम है, इसलिए प्रेम संबंधों में देना सीखें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,13,14,22,23,24, मार्च 2012
सिंह अप्रैल राशिफल- कहीं से कोई पुरानी साथी या रिश्तेदार देवयोग से मिल सकता है. मौसमी बीमारियों से बचकर रहें. चिकित्सक के पास जाना आपके लिए बेहतर रहेगा. जीवन साथी का रवैया आपके प्रति सहयोगात्मक रहेगा. प्रतियोगिता से घबराएं नहीं, उसका आनंद उठाएं. फिर देखिए काम करने में कितना मजा आता है. धार्मिक कृत्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,9,10,11,18,19,20,28,29,20, अप्रैल 2012
सिंह मई राशिफल- सामान्य सा महीना है. काम करने का मन नहीं होगा और शरीर में दर्द होता रहेगा. मुकदमेबाजी में परिणाम आशा के विपरीत आ सकते हैं. कहीं से शुभाशुभ समाचार आ सकता है. काम को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाए रखें. मानसिक स्थिति सामान्य रखें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
7,8,16,17,26,27,मई 2012
सिंह जून राशिफल- किसी भी कागज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें. आपके बर्ताव से आसपास के लोगों को परेशानी हो सकती है. अपनी वाणी नियंत्रण में रखें. व्यर्थ किसी के पचड़े में टांग न अड़ाएं. महीना आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,12,13,22,23,जून 2012
सिंह जुलाई राशिफल- समाज में आपका यश बढ़ेगा और करिअर में प्रगति होगी। भाग्य आपका साथ देगा। हालाँकि आर्थिक तौर पर उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही घरेलू और पारिवारिक मोर्चे पर भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी विवाद में पड़ने से बचें।
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,9,10,11,19,20,21,28,29,जुलाई 2012
सिंह अगस्त राशिफल- आपकी रचनात्मकता की सराहना होगी. भौतिक साधनों पर धन खर्च होगा. मित्रों का सहयोग आपके जीवन की गाड़ी को रफ्तार देगा. शिक्षकों के सहयोग से विद्यार्थी वर्ग को लाभ होगा. नौकरी में आगे बढ़ने की उम्मीद है. सेहत के प्रति सजग रहें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
6,7,15,16,17,24,25,अगस्त 2012
सिंह सितम्बर राशिफल- शत्रुओं की निगाह आपकी कामयाबी पर है और आपका क्रोध उनके काम को आसान बना सकता है. गुप्त बातें किसी के साथ साझा करने से बचें. संतान की चिंता सताएगी. पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल मची रह सकती है. सजग रहें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
2,3,12,13,20,21,22,28,29,30,सितम्बर 2012
सिंह अक्टूबर राशिफल- इस महीने आपके लिए सब कुछ सामान्य रहेगा. नए लोगों से परिचय होगा, जो लाभकारी साबित होगा. नौकरी के लिए किसी नये शहर का रुख कर सकते हैं. रुका हुआ धन वापस आएगा. जीवनसाथी आपके लिए चट्टान की तरह साबित होगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,9,10,11,18,19,27,28, अक्टूबर 2012
सिंह नबम्बर राशिफल- मानसिक शांति मिलेगी. तनाव काफी हद तक कम हो सकता है. चित्त शांत रहेगा. संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा. किसी जरूरतमंद की मदद करें, इससे आप अच्छा महसूस करेंगे. परिवार में आपके मान-सम्मान में इजाफा होगा, आपकी बात को तवज्जो मिलेगी.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
6,7,14,15,23,24, नबम्बर 2012
सिंह दिसम्बर राशिफल- जीवन में नए रंग भरने का वक्त है. पुरानी बातों को भूलकर आगे बढि़ए. मौसम का आनंद उठाइए. शैक्षिक कार्यों में खर्च करेंगे. जीवनसाथी का रवैया आपके लिए सहयोगात्मक होगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,12,13,20,21,22,30,31 दिसम्बर 2012
इस राशि का स्वामी सूर्य है। इन लोगों को दिखावा बहुत भाता है। जब तक आप सेक्सी माहौल नहीं बनाते तब तक इनका मूड नहीं बनता। लडकियों का मिजाज कुछ परिवर्तित होता है। रात को नहाकर कपडों पर हल्का परफ्यूम लगा कर सोने कि आदत ज्यादा होती है ये सबके प्रति दयालु होते हैं किसी को कोई भी कष्ट हो उसकी मदद के लिये ये हमेशा तैयार रहते हैं। सबको संरक्षण देना इनका स्वभाव है। संगीत एवं साहित्य के ये प्रेमी होते हैं। ये अत्यंत महत्वाकांक्षी होते हैं। अपनी महत्वकाक्षाओं की पूर्ति के लिए आवश्यक मेहनत भी करते हैं। अपने लक्ष्यों की प्राçप्त के लिए पूरी लग्न से कार्य करते हैं। सिंह राशि के जातक ऎसे तो किसी को कुछ नहीं कहते हैं लेकिन कोई इन्हें छे़डे, तो उसे ये छो़डते नहीं है। खान-पान में तीखा एवं राजसिक भोजन ही पसंद करते हैं। पानी कम पीते हैं। अधिक तीखा भोजन नुकसान देता है इसलिए थो़डा, सादा भोजन एवं पानी की मात्रा बढ़ायें। भोजन में साठी के चावल,अंकुरित दाल का प्रयोग करें।
सर्व-कार्य-सिद्धि के लिये तंत्र मंत्र यंत्र से संबंधित आदि कार्यों के लिए संपर्क करें प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान केन्द्र सदर गजं बाजार मेरठ कैन्ट-- 9359109683
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें