अशुभ तिथियों सहित मिथुन 2012 राशिफल (चंद्र राशिफल)
मिथुन जनवरी राशिफल- वक्त थोड़ा मुश्किल है. आप कार्यक्रमों के प्रति अरुचि महसूस करेंगे. . मेहनत के बावजूद फल नहीं मिलने से हताशा आपके मन में घर कर सकती है. अति विश्वास के एवज में आपको धोखा मिल सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,7,14,15,23,24,जनवरी 2012
मिथुन फरवरी राशिफल- किसी और की परेशानी में व्यर्थ की दखलंदाजी से बचें. कारोबार में धन का निवेश लाभकारी रहेगा. पारिवारिक जीवन में माहौल सुखद रहेगा. जब अपनी सोच काम न कर रही हो, तो किसी योग्य और विश्वास पात्र व्यक्ति की सलाह के अनुसार कार्य करना उचित रहेगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है2,3,11,12,19,20,29,फरवरी 2012
मिथुन मार्च राशिफल- अच्छा वक्त आने को है. शुभ संदेश जीवन में खुशियों की बौछार लेकर आएंगे. इस अच्छे समय का पूरा फायदा उठाएं. कमाई के नए साधन मिलेंगे. परिवार में सुख-शांति रहेगी. मन प्रसन्न रहेगा .व्यापारियों के लिए नए अवसर खुलेंगे.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है1,9,10,17,18,19,27,28,29 मार्च 2012
मिथुन अप्रैल राशिफल- जीवन में कुछ अचंभित करने वाली घटनाएं होंगी. ऐसे वक्त में दोस्त आपके बहुत काम आएंगे. विद्यार्थी वर्ग को अपनी पढ़ाई के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत होगी. कानूनी पचड़े भी परेशान कर सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश करने से बचें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,14,15,23,24,25, अप्रैल 2012
मिथुन मई राशिफल- अगर आप मेहनत करें तो, तरक्की की नयी राहें खुल सकती हैं. बदलता मौसम सेहत खराब कर सकता है. माता- पिता से अनबन होने की संभावना है. घूमने-फिरने जाने से पहले घर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. मनोरंजन पर अधिक धन खर्च करने से माहांत में आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,11,12,21,22,30,31,मई 2012
मिथुन जुन राशिफल- परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा. कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं. शत्रु आपका अहित करने की ताक में हैं, सावधान रहें. परिवार में नयी खुशी आएगी. कुल मिलाकर यह महीना अच्छा ही फल देगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
7,8,9,17,18,26,27,28,जुन 2012
मिथुन जुलाई राशिफल- जिसका आप इंतजार कर रहे थे, वो लम्हा बस आपके दरवाजे पर दस्तक देने को है. पुराने मुकदमों से निजात मिलेगी. समय का सही इस्तेमाल करें. मनमांगी मुरादें पूरी होंगी. स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी. व्यापार चलेगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,14,15,16,24,25, जुलाई 2012
मिथुन अगस्त राशिफल- जीवन में कुछ नया होगा. सामाजिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में इजाफा होगा. अधिकारी आपके काम से खुश होंगे. संतान का रवैया सहयोगात्मक रहेगा. व्यापार में सफलता मिलेगी.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,11,12,20,21,28,29,30,अगस्त 2012
मिथुन सितम्बर राशिफल- वक्त सिर्फ योजनाएं बनाने का नहीं, बल्कि उन पर अमल करने का है. अचानक किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. जीवन में नयी खुशी दस्तक देने को है. बाहें फैलाकर उसका स्वागत करें. एकाग्रचित्त होकर काम करें, सफलता अवश्य मिलेगी.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
7,8,16,17,25,26, सितम्बर 2012
मिथुन अक्टूबर राशिफल- बस कुछ नया होने को है. कमाई के नए साधन खुलेंगे. प्रॉपर्टी में निवेश आपके लिए फायदेमंद रहेगा. आपकी संतान आपसे वक्त मांगती है, ज़रा उसका भी ध्यान रखें.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
4,5,6,14,15,22,23,31, अक्टूबर 2012
मिथुन नबम्बर राशिफल- इस महीने में सब कुछ मध्यम रहेगा. आर्थिक स्तर पर माहौल आपके अनुकूल नहीं है. मानसिक तौर पर आप परेशान रहेंगे. परिवार से बुरी खबर मिल सकती है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,10,18,19,28,29, नबम्बर 2012
मिथुन दिसम्बर राशिफल- प्रेम के लिए वक्त अच्छा है. महीने के अंत में अच्छा समाचार मिल सकता है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. खाली न बैठें. विदेश भी जा सकते हैं.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
8,9,16,17,25,26,27 दिसम्बर 2012
मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है मिथुन राशि का चिन्ह एक स्त्री और एक पुरुष है.मिथुन राशि के लिए सूर्य, मंगल, गुरु, शनि अशुभ फल देते है.मिथुन राशि के लिए मंगल व गुरु मारक ग्रह होते है . मिथुन राशि के व्यक्तियों में बौद्धिक योग्यता सामान्य से अधिक होती है. सभी व्यक्ति अपनी जन्म राशि की विशेषताओं के अनुरुप व्यवहार करते है. जिन व्यक्तियों की जन्म राशि मिथुन है, वे स्वभाव से विनोदी, और आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते है.मिथुन राशि के लिए खस, वाँर्मवुड इत्र शुभ फल देने वाले ग्रह होते है.मिथुन राशि के लिए भाग्यशाली दिन सोमवार, वीरवार, शुक्रवार, बुधवार है.मिथुन राशि के व्यक्तियों को पूर्णमासी के व्रत नियम का पालन करना चाहिए.
प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान केन्द्र सदर गजं बाजार मेरठ कैन्ट 09359109683
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें