अशुभ तिथियों सहित वृषभ 2012 राशिफल (चंद्र राशिफल)
वृष: (इ, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ जनवरी राशिफल- कुछ तो खास होने वाला है इस महीने में. राजनीति में दिलचस्पी एक ऊंचा मकाम दिलाएगी. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, साहित्य संगीत में दिलचस्पी का फायदा होगा. सेहत का ख्याल रखें. महीने के पूर्वाद्ध में खर्चे अधिक होंगे, जिससे धन संचय में परेशानी आएगी. चांदी के लोटे मे बहती नदी का जल भर कर रखने से फायदा होगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,12,13,21,22,30,31 जनवरी 2012
वृषभ फरवरी राशिफल- यह मास गोचर ग्रह के अनुसार मध्यम फल वाला दृष्ट गोचर हो रहा है, ललित कलाओ में रुचि बढेगी , मेहमान के आने से खुशी मिलेगी. सोचा हुआ काम कठिनाई से बनेगा, अधिकारी की घनिष्टता त्याग दें .आजीविका के क्षेत्र में कार्य रत व्यक्तिओं को अपने सहयोगियों के साथ तालमेल आदि बनाने की आवश्यकता रहेगी, आप अपने पराक्रम से स्थिति को सकरात्मक बनाने में सफल होंगे.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,9,10,17,18,26,27,28, फरवरी 2012
वृषभ मार्च राशिफल- परिवारजनों के सहयोग से जीवन में खुशियां आएंगी. धन के अपव्यय से बचें. बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी. प्रेम संबंध मजबूत होगी. व्यापार में लाभ एवम उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
7,8,15,16,25,26 मार्च 2012
वृषभ अप्रेल राशिफल- तैयार रहिए, किस्मत आपके दरवाजे पर दस्तक देने को है. नौकरी में तरक्की और व्यापार में बढ़ोत्तरी के योग हैं. घूमने-फिरने का अवसर मिलेगा, लेकिन यह थकान भरा होगा. अच्छे समाचार से मन खुश होगा. विद्यार्थी वर्ग को एकाग्रचित होने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,11,12,13,21,22, अप्रैल 2012
वृषभ मई राशिफल- यह महीना आपके लिए मोटे तौर पर ठीक-ठाक रहेगा. व्यापार में नये आइडिया से फायदा होगा. भावुक होना अच्छा है, लेकिन अधिक भावुकता से बचें. सुख और धन लाभ के संकेत. जोडों के दर्द या शल्य चिकित्सा हो सकती है नौकरी व्यव्साय मे परिवर्तन के चलते घर से दूर रहना पड सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,9,10,18,19,20,28,29, मई 2012
वृषभ जून राशिफल- वक्त की मांग है कि आप सावधानी बरतें. यात्रा करने से पहले इष्ट का स्मरण जरूर करें. वाहन चलाते समय सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,14,15,16,24,25,26, जून 2012
वृषभ जुलाई राशिफल- इच्छित लाभ की खुशी होगी. कॉम्पीटिशन में रिजल्ट आपको प्रसन्नता देगा. स्त्री स्वास्थ्य की चिंता करें. कार्यभार में इजाफा होगा. नौकरी में आपकी तरक्की संभव है. तबीयत भी कुछ नरम रहेगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छी खबर हैं.सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,12,13,21,22,23,30,31, जुलाई 2012
वृषभ अगस्त राशिफल- आपके जीवन में नये उत्साह और रंग आने वाला है. भाई-बहनों का सहयोग जीवन में नयी खुशियां लेकर आएगा. व्यापार में नयी कामयाबी और तरक्की मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. नौकरीपेशा लोगों के जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.
सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है
8,9,10,18,19,26,27,28, अगस्त 2012
वृषभ सितम्बर राशिफल- मौसम की मार आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है. दूर के रिश्तेदार आपके यहां आ सकते हैं. आपकी जरा सी लापरवाही आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है. लॉटरी से फायदा हो सकता है. सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
4,5,6,14,15,23,24 सितम्बर 2012
वृषभ अक्टूबर राशिफल- सावधान रहें, कोई आपके खिलाफ साजिश कर रहा है. जरा सी चूक आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है. किसी मांगलिक कार्यक्रम का योग बन रहा है. सकारात्मक माहौल बना रहेगा. मेहनत काफी करनी पड़ सकती है. हां, उसके मुताबिक नतीजे भी मिलेगे.सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
2,3,12,13,20,21,29,30,31, अक्टूबर 2012
वृषभ नबम्बर राशिफल- ग्रह कुल मिलाकर आपके साथ हैं. कामकाजी जीवन में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा. किसी काम को जल्दबाजी करने से बचें, वरना नुकसान आपका ही है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. बेकार की बहस में न पड़ें. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. खर्च पर काबू रखने की जरूरत है. सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
8,9,16,17,25,26,27, नबम्बर 2012
वृषभ दिसम्बर राशिफल- इस महीने तरक्की होने का योग है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. नयी खरीददारी के लिए भी समय माकूल है. नए लाभकारी संबंध बनेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन में कुछ खट्टा, कुछ मीठा रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को बेहद मेहनत करने की जरूरत है. सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,7,14,15,22,23,24, दिसम्बर 2012
वृषभ-बेल-स्वामी शुक्र,नग हिरा, रंग सफेद। वृ्षभ राशि का स्वामी शुक्र है.वृ्षभ राशि के लिए गुरु, शुक्र, चन्द्र व मंगल मारक ग्रह होते है. वृषभ राशि के व्यक्ति अत्यन्त सहन शक्ति वाले व कर्मठ होते हैं। यह किसी बात को जब तक सहन करते हैं, जब तक इनसे सहन किया जाता है, लेकिन जब कोई बात इनकी सहन करने की क्षमता से बाहर हो जाती है तो इनके अंदर का क्रोध का गुब्बार बाहर निकल प़डता है। ये व्यक्ति अत्यन्त मेहनती होते हैं। आप प्यार से कुछ भी करवा सकते हैं, लेकिन जबरदस्ती इनसे कुछ भी करवाना मुश्किल होता है। ये लगातार कई घंटों बिना थके काम कर सकते हैं। अगर किसी बात पर ये अ़ड जाये तो फिर इनसे कुछ भी करवाना मुश्किल होता है। अपनी जिद के आगे ये यह भी नहीं सोचते हैं कि सामने वाला भी सही हो सकता है, जिसके बारे में ये अपने मन में जो छवि बना लेते हैं, उसे आसानी से नहीं बदलते हैं और यही स्वभाव इनके संबंधों को खराब करता है। आपको इस समय में अचानक धन लाभ हो सकता है, बकाये धन या किसी ऐसे धन जिसकी आस आप छोड़ चुके थे उसके लिए आप प्रयास करे, लाभ होगा और पुन: प्राप्ति होगी। आपके कार्य क्षेत्र के लिए यह माह बहुत ही उत्तम है विशेषकर व्यापारिक विस्तार हेतु वर्तमान समय आपके अनुकूल रहेगा। वृ्षभ राशि के व्यक्तियों को शुक्रवार के व्रत करना शुभ रहता है. वृषक राशि के लोग स्वभाव से बहुत ही रोमांटिक होते है। लडकियों को रोमांटिक संगीत या फिल्में देखकर मजाक-मजाक में अंगों को छूने से मूड बनता है। इस राशि के लोगों को अपनी सेक्स पावर बढाने के लिए बबूल व गोंद का हलवा,तथा उडद की दाल का सेवन करना चाहिए।
प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान केन्द्र सदर गजं बाजार मेरठ कैन्ट 09359109683
वृष: (इ, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ जनवरी राशिफल- कुछ तो खास होने वाला है इस महीने में. राजनीति में दिलचस्पी एक ऊंचा मकाम दिलाएगी. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, साहित्य संगीत में दिलचस्पी का फायदा होगा. सेहत का ख्याल रखें. महीने के पूर्वाद्ध में खर्चे अधिक होंगे, जिससे धन संचय में परेशानी आएगी. चांदी के लोटे मे बहती नदी का जल भर कर रखने से फायदा होगा.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,12,13,21,22,30,31 जनवरी 2012
वृषभ फरवरी राशिफल- यह मास गोचर ग्रह के अनुसार मध्यम फल वाला दृष्ट गोचर हो रहा है, ललित कलाओ में रुचि बढेगी , मेहमान के आने से खुशी मिलेगी. सोचा हुआ काम कठिनाई से बनेगा, अधिकारी की घनिष्टता त्याग दें .आजीविका के क्षेत्र में कार्य रत व्यक्तिओं को अपने सहयोगियों के साथ तालमेल आदि बनाने की आवश्यकता रहेगी, आप अपने पराक्रम से स्थिति को सकरात्मक बनाने में सफल होंगे.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,9,10,17,18,26,27,28, फरवरी 2012
वृषभ मार्च राशिफल- परिवारजनों के सहयोग से जीवन में खुशियां आएंगी. धन के अपव्यय से बचें. बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी. प्रेम संबंध मजबूत होगी. व्यापार में लाभ एवम उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
7,8,15,16,25,26 मार्च 2012
वृषभ अप्रेल राशिफल- तैयार रहिए, किस्मत आपके दरवाजे पर दस्तक देने को है. नौकरी में तरक्की और व्यापार में बढ़ोत्तरी के योग हैं. घूमने-फिरने का अवसर मिलेगा, लेकिन यह थकान भरा होगा. अच्छे समाचार से मन खुश होगा. विद्यार्थी वर्ग को एकाग्रचित होने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,11,12,13,21,22, अप्रैल 2012
वृषभ मई राशिफल- यह महीना आपके लिए मोटे तौर पर ठीक-ठाक रहेगा. व्यापार में नये आइडिया से फायदा होगा. भावुक होना अच्छा है, लेकिन अधिक भावुकता से बचें. सुख और धन लाभ के संकेत. जोडों के दर्द या शल्य चिकित्सा हो सकती है नौकरी व्यव्साय मे परिवर्तन के चलते घर से दूर रहना पड सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
1,2,9,10,18,19,20,28,29, मई 2012
वृषभ जून राशिफल- वक्त की मांग है कि आप सावधानी बरतें. यात्रा करने से पहले इष्ट का स्मरण जरूर करें. वाहन चलाते समय सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,14,15,16,24,25,26, जून 2012
वृषभ जुलाई राशिफल- इच्छित लाभ की खुशी होगी. कॉम्पीटिशन में रिजल्ट आपको प्रसन्नता देगा. स्त्री स्वास्थ्य की चिंता करें. कार्यभार में इजाफा होगा. नौकरी में आपकी तरक्की संभव है. तबीयत भी कुछ नरम रहेगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छी खबर हैं.सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
3,4,12,13,21,22,23,30,31, जुलाई 2012
वृषभ अगस्त राशिफल- आपके जीवन में नये उत्साह और रंग आने वाला है. भाई-बहनों का सहयोग जीवन में नयी खुशियां लेकर आएगा. व्यापार में नयी कामयाबी और तरक्की मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. नौकरीपेशा लोगों के जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.
सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है
8,9,10,18,19,26,27,28, अगस्त 2012
वृषभ सितम्बर राशिफल- मौसम की मार आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है. दूर के रिश्तेदार आपके यहां आ सकते हैं. आपकी जरा सी लापरवाही आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है. लॉटरी से फायदा हो सकता है. सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
4,5,6,14,15,23,24 सितम्बर 2012
वृषभ अक्टूबर राशिफल- सावधान रहें, कोई आपके खिलाफ साजिश कर रहा है. जरा सी चूक आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है. किसी मांगलिक कार्यक्रम का योग बन रहा है. सकारात्मक माहौल बना रहेगा. मेहनत काफी करनी पड़ सकती है. हां, उसके मुताबिक नतीजे भी मिलेगे.सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
2,3,12,13,20,21,29,30,31, अक्टूबर 2012
वृषभ नबम्बर राशिफल- ग्रह कुल मिलाकर आपके साथ हैं. कामकाजी जीवन में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा. किसी काम को जल्दबाजी करने से बचें, वरना नुकसान आपका ही है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. बेकार की बहस में न पड़ें. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. खर्च पर काबू रखने की जरूरत है. सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
8,9,16,17,25,26,27, नबम्बर 2012
वृषभ दिसम्बर राशिफल- इस महीने तरक्की होने का योग है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. नयी खरीददारी के लिए भी समय माकूल है. नए लाभकारी संबंध बनेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन में कुछ खट्टा, कुछ मीठा रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को बेहद मेहनत करने की जरूरत है. सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है
आपके लिये ये तिथियां ठीक नही है सावधानी कि आवश्यकता है
5,6,7,14,15,22,23,24, दिसम्बर 2012
वृषभ-बेल-स्वामी शुक्र,नग हिरा, रंग सफेद। वृ्षभ राशि का स्वामी शुक्र है.वृ्षभ राशि के लिए गुरु, शुक्र, चन्द्र व मंगल मारक ग्रह होते है. वृषभ राशि के व्यक्ति अत्यन्त सहन शक्ति वाले व कर्मठ होते हैं। यह किसी बात को जब तक सहन करते हैं, जब तक इनसे सहन किया जाता है, लेकिन जब कोई बात इनकी सहन करने की क्षमता से बाहर हो जाती है तो इनके अंदर का क्रोध का गुब्बार बाहर निकल प़डता है। ये व्यक्ति अत्यन्त मेहनती होते हैं। आप प्यार से कुछ भी करवा सकते हैं, लेकिन जबरदस्ती इनसे कुछ भी करवाना मुश्किल होता है। ये लगातार कई घंटों बिना थके काम कर सकते हैं। अगर किसी बात पर ये अ़ड जाये तो फिर इनसे कुछ भी करवाना मुश्किल होता है। अपनी जिद के आगे ये यह भी नहीं सोचते हैं कि सामने वाला भी सही हो सकता है, जिसके बारे में ये अपने मन में जो छवि बना लेते हैं, उसे आसानी से नहीं बदलते हैं और यही स्वभाव इनके संबंधों को खराब करता है। आपको इस समय में अचानक धन लाभ हो सकता है, बकाये धन या किसी ऐसे धन जिसकी आस आप छोड़ चुके थे उसके लिए आप प्रयास करे, लाभ होगा और पुन: प्राप्ति होगी। आपके कार्य क्षेत्र के लिए यह माह बहुत ही उत्तम है विशेषकर व्यापारिक विस्तार हेतु वर्तमान समय आपके अनुकूल रहेगा। वृ्षभ राशि के व्यक्तियों को शुक्रवार के व्रत करना शुभ रहता है. वृषक राशि के लोग स्वभाव से बहुत ही रोमांटिक होते है। लडकियों को रोमांटिक संगीत या फिल्में देखकर मजाक-मजाक में अंगों को छूने से मूड बनता है। इस राशि के लोगों को अपनी सेक्स पावर बढाने के लिए बबूल व गोंद का हलवा,तथा उडद की दाल का सेवन करना चाहिए।
प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान केन्द्र सदर गजं बाजार मेरठ कैन्ट 09359109683
Good prediction..very informative..
जवाब देंहटाएंnice..very informative
जवाब देंहटाएं