ज्योतिषी ने बदली कंगाना की फिल्म की रीलिज डेट,29 जुलाई 2010 को संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, गणाधिप चतुर्थी व्रत है। ज्योतिषी के कहने पर कंगना रनौत ने अपनी फिल्म वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई की रिलीज तारीख बदलवा दी है। निर्माता एकता कपूर की यह फिल्म अब 30 जुलाई के बजाए 29 जुलाई को रिलीज होगी। कंगना रनौत के ज्योतिषी के अनुसार 29 जुलाई को रिलीज होने से फिल्म को अच्छी सफलता मिलेगी। यह बात जानकर कंगना ने एकता को फोन पर सारी बात बताई। एकता भी ज्योतिषियों में विश्वास रखती है। यह फिल्म अगर 12-40 से पहले सिनेमा घरो मे चली तो वह सफलता प्राप्त नही होगी जिसकी आशा कि जा रही है कहां जाता है कि ग्रह अपना खेल खेलते है और वह अपना कार्य करेगे बस देखना यह है कि 29 जुलाई 2010 के प्रदर्शन पर क्या होगा यह देखा जाता कि फिल्म के बारे मे सबसे पहले प्रचार कब किया गया मुझे मेरे मित्रो ने इस बारे में जो बताया वह समय ठिक नही था राहु काल मे प्रचार प्रारम्भ किया गया ,वह सफलता नही मिलेगी जो कंगना रनौत ने अपने विचारो मे सजो रखी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें