इस सदी का पहला महाकुंभ 2010 में पडने वाला है। 14 जनवरी 2010 को मकर संक्रांति के स्नान से ही महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी जो 28 अप्रैल को बैसाख अधिमास पूर्णिमा स्नान तक चलेगा। छह अखाड़ों का शाही स्नान 15 व 30 मार्च और 14 अप्रैल को होगा।
कुंभ के स्नान पर्व
14 जनवरी 2010 मकर संक्रांति
15 जनवरी 2010 मौनी अमावस्या
20 जनवरी 2010 बसंत पंचमी
30 जनवरी 2010 माघ पूर्णिमा
12 फरवरी 2010 महाशिवरात्रि
15 मार्च 2010 सोमवती अमावस्या
16 मार्च 2010 नव संवत्सर
24 मार्च 2010 श्रीराम नवमी
30 मार्च 2010 चैत्र पूर्णिमा
14 अप्रैल 2010 मेष संक्रांति
28 अप्रैल 2010 बैसाख अधिमास पूर्णिमा
कुंभ संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका हिन्दी में शाब्दिक अर्थ कलश है। महाकुंभ हर 12 साल में 4 बार बारी-बारी से चार धार्मिक स्थलों पर लगता है। हरिद्वार में गंगा किनारे, उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे, नासिक में दक्षिण की गंगा कही जाने वाली गोदावरी के तट पर और इलाहाबाद में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर कुंभ मेला लगता है। चारों धार्मिक स्थलों पर महाकुंभ 12 साल में एक बार लगता है।कलश का अर्थ हम विस्तार से लिखेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें