देवता मन्त्रों के आधीन होते हैं। अगर इन्हे विधि पूर्वक जपा जाय तो अदभुत लाभ होता है।
मुकद्दमें में सफलता प्राप्त करने के लिए तथा शत्रु पक्ष को बलविहीन करने के लिए: कागज पर हल्दी से निम्न लिखित मंत्र को लिख कर बगलामुखी यंत्र को उसी कागज में थैली से बांध दें। बगलामुखी का ध्यान कर मंत्र का पैतींस बार जप करें। यह प्रयोग पांच दिन तक करें। शुक्ल पक्ष के बृहस्पतिवार से शुरू करें। प्रयोग समाप्ति के पश्चात यंत्र को दुर्गा मंदिर में चढ़ा दें।
मंत्र: ॐ हलीं बगलामुखी सर्वदृष्टानां हलीं वाचं मुखं बंधय हलीं जिह्ना कीलय मारय श्रीत्य् हलीं पफट्।।
ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्व दुश्तानाम वाचं मुखं पदं स्तम्भय
जिव्हां किलय बुद्धिं विनाशाय ह्लीं ॐ स्वाहा
ho bhi sakta hai...
जवाब देंहटाएं